What is ebay partner network | ebay affiliate program क्या है? | ebay affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?

आज हम आपको Best Affiliate Marketing program और ebay Affiliate marketing के बारे में बताने वाले हैं कि ebay Affiliate marketing program से कैसे जुड़ा है, ebay Affiliate marketing कैसे ज्वाइन करे? और ebay Affiliate marketing se कैसे earning होती है तो आइए जानते हैं…





Ebay क्या है? what is ebay in hindi :

Ebay एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट है जिस पर आप अपनी पसंद के सभी प्रोडक्ट जैसे लैपटॉप, मोबाइल, हेल्थ और ब्यूटी, electronic accessories,fashion, sports, etc से जुड़े सभी product’s उपलब्ध होते हैं, उन्हें आप बड़ी आसानी से कम कीमत में खरीद सकते है, 

जिसमें आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा या कैश ऑन डिलीवरी द्वारा पेमेंट कर सकते हैं, ebay के प्रोडक्ट अच्छे होते हैं, बहुत ही कम केस में प्रोडक्ट डिफॉल्ट होते हैं,  ebay में कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा मिलता है. आप ebay पर अपने प्रोडक्ट (“as a sellar”) को बेच भी सकते है, 

अब यह तो हुई ebay की बात, ebay affiliate marketing की भी सुविधा देता है, जिसका नाम है ebay partner network, जिससे यूजर पार्ट टाइम घर बैठे ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करके पैसे कम सकते है. अब हम आपको बताते हैं कि  एफिलिएट मार्केटिंग से ebay से कैसे earning कर सकते हैं, और आप ebay partner network कैसे ज्वाइन कर सकते है.

अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो यहाँ क्लिक करे .

    

ebay affiliate marketing क्या है :

what is ebay partner network : Ebay affiliate marketing (ebay partner network) से जुड़ी एक साइट है, अगर आप ebay प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक से शेयर करते हैं और कोई कस्टमर उस लिंक पर क्लिक करके ebay का प्रोडक्ट खरीदता है, तो ebay उसका कमीशन आपको देता है यह कमीशन आपके प्रोडक्ट पर निर्भर है।


Ebay में आपको प्रोडक्ट Affiliate लिंक मिलता है, इस लिंक को आप आपके अकॉर्डिंग किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, और जो भी आपके फ्रेंड्स या कस्टमर इस लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस पर आपको कमीशन मिलेगा. 

eBay official website : 

eBay partner network affiliate program link : 

ebay affiliate commission (ebay partner network affiliate commission) :

ebay affiliate commission प्रोडक्ट की कीमत पर निर्भर करता है अगर प्रोडक्ट कम कीमत का हो तो कमीशन भी कम मिलेगा और अगर प्रोडक्ट की कीमत अधिक है तो कमीशन भी अधिक मिलेगा.

यह कमीशन 30 से 70% तक हो सकता है


Ebay partner network join कैसे करें :

How to join ebay affiliate program- अब हम आपको बताते हैं कि ebay से  पैसे कमाने के लिए आपको अपने लिए पर आईडी बनाना पड़ेगा यह आईडी किस प्रकार से बनाएं-

  • ebay affiliate आईडी बनाने के लिए सबसे पहले affiliate एक प्रोग्राम पर जाएं और eBay affiliate offers पर क्लिक करें .
  • क्लिक करने के बाद आपको उसमें एक बिग बैनर दिखेगा जिसमें join now for free पर क्लिक करें .
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और A sign up form ओपन होगा जिसमें पूरी डिटेल fill करें .
  • जिसमें कंपनी , नेम , एड्रेस , सिटी , zip-code ,  region , फोन नंबर होगा.
  •  इसे फील करके ईमेल एड्रेस डाले और पासवर्ड जनरेट करें .
  • अब कंफर्म पासवर्ड करके फर्स्ट और लास्ट नेम डालकर टाइटल डालें जिसमें आप आपका नाम भी डाल सकते हैं .

अब A टाइप में दो ऑप्शन है 
  1. इंडिविजुअल
  2. ऑर्गेनाइजेशन
इन में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके आगे बढ़े…

  • अब कांटेक्ट नंबर डाले और उसके नीचे सेकेंडरी कांटेक्ट नंबर डालें .
  • अब सेकेंडरी ईमेल एड्रेस डालें फिर payee name में अपना नाम डालें.
  • अब पेमेंट मेथड में इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेलेक्ट करें. 
  • फिर बैंक का अकाउंट नंबर और उसका नाम डालें. 
  • अब IFSC कोड, IMCR कोड, city, ब्रांच इत्यादि डालें. 
  • यह सब कंप्लीट होने के बाद वेबसाइट URL डालें. (जिस भी प्लेटफार्म से आप प्रोडक्ट प्रोमोट करोगे उसली लिंक डाले ) 
  • आप की वेबसाइट किस टाइप की है उसका टाइप सेलेक्ट करें .
  • अब वेबसाइट पर month view कितने होते हैं उसे सेलेक्ट करें. 
  • अब I agree to the terms and conditions और I herey consents and allow the use पर क्लिक करे ।

सभी डिटेल हो चुकी है अब आपका एफिलिएट मार्केटिंग पर अकाउंट बन चुका है.




_______________________





Note- अगर आप भी हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपके ऑनलाइन बिजनेस, गुरुकुल affiliate marketing के लिए लीड्स जनरेट करना, कस्टमर लाना , एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है, गेस्ट पोस्ट लिखवाना(sponsor post लिखवाना), जैसी सभी सुविधाओं का लाभ लेकर पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया हमें इस ईमेल आईडी पर मेल करें हम आपसे कम से कम चार्ज ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेंगे.

इसके अलावा आप हमें इंस्टाग्राम पर DM भी कर सकते है-
Instagram- click here




———————

Join Our Official Social Media Handle:

Official Whatsapp Group : यहा क्लिक करे
Official Telegram Group : यहा क्लिक करे
Official Facebook Group यह क्लिक करे





Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now