Link Stock Instagram Bio Maker tool :
Link Stock का नाम बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा, जिन लोगों ने यह नाम सुना है उनको यह तो पता ही होगा और जिन लोगों ने Link Stock के बारे में नहीं सुना है, आज हम उनको Link Stock के बारे में बताने वाले हैं-
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है मनोरंजन से लेकर बिजनेस शेयर मार्केट, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे हर काम करते हैं, आज लोग सोशल मीडिया पर इसी तरीके से लाखों पैसे कमा रहे हैं.
यह तो आपको पता ही होगा कि किसी चीज को पाने के लिए उसकी कीमत अदा करना होता है, उसी तरीके सोशल मीडिया पर एक लिमिट के बाद कुछ चीजें ऐसी होती है, जिसे यूज करने के लिए हमें कुछ के पैसे pay करने होते हैं, लेकिन Link stock लिंक स्टॉक हमें बिल्कुल फ्री में लिंक प्रोवाइड कराता है,
सोशल मीडिया पर अगर आपके पास यूट्यूब चैनल, affiliate products, blog link, और दूसरे लिंक्स है तो उन्हें आप इंस्टाग्राम पर यूज नहीं कर सकते, लिंक यूज करने के लिए बहुत से Instagram Bio Link Maker Tool है, जो की paid होते हैं, मतलब की उसके लिए पैसे देना होता है. लेकिन हमें इसी समस्या के समाधान के लिए Best Free Instagram Bio Link Maker Tool बताने वाले हैंतो आइए जानते हैं क्या है लिंक स्टॉक-
linkst.in |
LinkStock, Best free Instagram Bio Lik Maker tool है, जिसकी मदद से आप कोई भी Social Media App पर केवल एक लिंक से अपने कंटेंट, वीडियो, सोशल मीडिया अकाउंट, आदि को लिंक कर सकते हैं, आप Link stock से सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को एक लिंक के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं.
Example- https://linkst.in/exmaple/
Social media Bio Link में सिर्फ एक Link stock की लिंक से सभी कंटेंट एक साथ जोड़ सकते हैं, लिंक स्टॉक पर जब यूजर अकाउंट बनाता है तो उसको एक ऐसा प्लेटफार्म मिलता है जहां पर कस्टम बटन लिंक, फोटो, वीडियो के साथ सभी कंटेंट को एक साथ जोड़ सकता है, उस लिंक को अगर कोई ब्राउज़र पर ओपन किया जाए तो आपको यूजर के सारे कंटेंट दिखाई देंगे.
Link Stock Official Website : https://linkst.in/
LinkStock पर अकाउंट कैसे बनाएं (How to Create LinkStock Account) :
Link Stock अकाउंट बनाना बहुत आसान है, आप लिंक स्टॉक पर ईमेल के माध्यम से आसानी से अकाउंट बना सकते हैं-
- मोबाइल पर या कंप्यूटर पर linkst.in वेबसाइट ओपन करें.
- Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब Sign Up form ओपन होगा इस पेज में नाम, ईमेल एड्रेस, और पासवर्ड भरे और Sign Up with Email ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब एक वेरिफिकेशन लिंक आपके ईमेल पर आएगी इस ईमेल पर लिंक वेरीफाई करें.
- अब ईमेल आईडी और पासवर्ड से लिंक स्टॉक अकाउंट में लॉगिन कर दें, आपका अकाउंट बन चुका है.
LinkStock का Use कैसे करें?
Link Stock tool का उपयोग काफी आसान है, क्योंकि इसका इंटरफ़ेस बहुत ही आसान और सरल तरीके से बनाया गया है, आप Link Stock feature का यूज कर सकते हैं. फिर भी हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिससे आप वीडियो लिंक, सोशल मीडिया स्टोर, आदि ऐड कर सकते हैं-
Link Stock में लिंक Add कैसे करें-
- किसी भी प्रकार की लिंक ऐड करने के लिए अकाउंट लॉग इन करके Dashboard ऑप्शन पर जाएं,
- वहां लिंक डालने के लिए डिफ़ॉल्ट बॉक्स दिया होगा, जिसमें Link Title और URL डाले,
- आपकी लिंक ऐड हो जाएगी इसी तरीके से आप बाकी लिंक भी एंटर कर सकते हो.
Link Stock में वीडियो Add कैसे करें-
अकाउंट में वीडियो आइकन पर क्लिक करें, और यूट्यूब वीडियो डाले, आपकी वीडियो लिंक ऐड हो जाएगी.
Link stock में एफिलिएट प्रोडक्ट कैसे add करें-
Link Stock Account में store icon से आप अनलिमिटेड store बना सकते हैं, जहां आप स्टोर का Name, Product Name, और भी बहुत सी चीजें ऐड कर सकते हैं.
Link Stock पर सोशल मीडिया अकाउंट कैसे Add करें-
अकाउंट में सोशल मीडिया आइकन पर क्लिक करे यहाँ पर आप 10 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट ऐड कर सकते हैं, आप आइल अपने सोशल मीडिया अकाउंट की लिंक को डाल दे.
Link Stock के फीचर्स :
- Link : यूजर किसी भी तरीके का Link, Title Image item के साथ जोड़ सकता है.
- प्रोफाइल : इस ऑप्शन में यूजर शॉर्ट डिस्क्रिप्शन प्रोफाइल फोटो सेट कर सकता है.
- वीडियो : यूजर यहां से डायरेक्ट यूट्यूब वीडियो को Embed कर सकता है.
- Store : यहां से यूजर अनलिमिटेड store बना सकता है, और उसमें Product name, उसका Description, category Image और भी चीजें Add कर सकता है.
- Enquiry : अगर User को EnquiryOption Enable करना है, तो यहां से वह ऑप्शन इनेबल कर सक है साथ ही वह इंक्वायरी को भी देख सकते है.
- Social Media : User, Facebook, Instagram, youtube, twitter और भी सोशल मीडिया Apps को Add कर सकता है.