What is Pandora Paper Leak in hindi | पेंडोरा पेपर्स लीक क्या है? | Pandora Paper Leak कौन-कौन है शामिल

क्या है पेंडोरा पेपर्स लीक? Pandora paper leak :

Pandora Paper Leak मामले में दुनिया भर में बवाल मचा दिया है, वह इसलिए क्योंकि इसमें करीबन 11.9 मिलियन फाइलें लीक हुई है, जिसमें यह बातें दर्ज है कि “रेड से कैसे बचे, मनी लॉन्ड्रिंग से कैसे बचें” इस चीज को 117 देश के 600 पत्रकारों ने कुछ ही महीनों में खोज डाला. 
इस खुलासे के साथ-साथ कुछ बड़ी हस्तियों के नाम भी सामने आए हैं जिसमें अनिल अंबानी से लेकर सचिन तेंदुलकर, इमरान खान और उनके करीबी जैसे लोग शामिल है.

पंडोरा पेपर लीक में कौन-कौन है शामिल? 

रिपोर्ट की माने तो Pandora Paper Leak यह कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल है, जिसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दोनों ब्लेयर, चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री सचिन तेंदुलकर, पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम भी इसमें शामिल है और उनके मंत्रियों से लेकर उनके कई करीबीयो का नाम भी इसमें शामिल है.
रिपोर्ट के अनुसार इस में मेक्सिको, अमेरिका, रूस, भारत समेत दुनिया भर के कई अमीर देशों के 130 से अधिक अरबपतियों के नाम उजागर हुए.

Pandora paper leak name list – आइये जानते ही पैंडोरा पेपर लीक में किसका नाम आया सामने-

  • सचिन तेंदुलकर (भारत) 
  • अनिल अंबानी (भारत) 
  • इमरान खान, PM पाकिस्तान 
  • वित्त मंत्री, जल संसाधन मंत्री और भी अन्य मंत्री, पाकिस्तान 
  • सिने स्टार शकीरा और क्लाउडिया शिफर 
  • जॉर्डन के शाह 
  • पाकिस्तान से सबसे अधिक 700 लोग 
  • यूक्रेन, केन्या और इक्वाडोर के राष्ट्रपति 
  • चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री 
  • रूस के राष्ट्रपति और मंत्री 
  • रूस अमेरिका तुर्की और अन्य देशों के 130 से अधिक अरबपति

पंडोरा पेपस लीक मामले से क्या पता चलता है?

Pandora Paper Leak यह पता चलता है, कि कुछ लोग जो दुनिया भर के अमीर और प्रसिद्ध लोगों के धन छिपाने में मदद करते हैं, ताकि वे आसानी से रेड और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों से दूर रहकर अपना बिजनेस या अपना काम कर सके.

पेंडोरा मामले में भारतीय भी शामिल,  लिस्ट में 300 भारतीयों के नाम :

Pandora Paper Leak मामले में भारत की 300 से अधिक नाम सामने आए हैं, हैरानी की बात तो यह है कि भारत की बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम इस लिस्ट में शामिल है, रिपोर्ट के अनुसार भारतीय उद्धोगापति अनिल अंबानी जिनका नाम Pandora Paper Leak रिपोर्ट में आया है, जिसे ब्रिटेन की अदालत में दिवालिया घोषित कर दिया गया था,
उनके पास आज 18 विदेशी कंपनियां है और भी भारत की बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम इस लिस्ट में शामिल है, जिसमे क्रिकेट जगत के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है, और अभी आगे और खुलासे होने बाकी है.

ICIJ ने उजागर किए 1.19 करोड़ गोपनीय फाइल :

International Consortium of investigation generalist’s मैं लगभग 117 देशों की मीडिया हाउस के 600 से अधिक पत्रकार शामिल है, उन्होंने लगभग 11 मिलियन (लगभग 1.19 करोड़) से अधिक फाइलों को हासिल की है. उन्होंने सुपर रिच के वित्तीय की रहस्य को उजागर करने के लिए गोपनीय फाइलों को हासिल किया है.

पैंडोरा में सचिन तेंदुलकर का नाम क्यों आया ? 

इंडोरा पेपर लीक मैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है, दरअसल रिपोर्ट के अनुसार सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल होने की वजह बताई जा रही है, सचिन तेंदुलकर के विदेश में अपनी संपत्ति का बेचना, रिपोर्ट के अनुसार लिक के 3 महीने बाद ही क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपनी संपत्ति को बेचने में जुट गए थे, जो ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में स्थित है.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now