ZTE Axon 20 5G : दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले कैमरे वाला स्मार्टफोन, पूरी जानकारी हिंदी में

ZTE Axon 20 5G : World’s first under display camera, Full Specification, price, review, in hindi –


हेलो दोस्तों स्वागत है, आपका आज के पोस्ट में. आज हम बात करने वाले वर्ल्ड के पहले अंडर डिस्पले कैमरे वाले स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च कर दिया गया है. यह मोबाइल दुनिया का पहला ऐसा smartphone है जिसमे under display camera दिया हुआ है।


World first under display camera ZTE Axon 20 5G :

पिछले कुछ दिनों से कंपनी अंडर डिस्प्ले कैमरा वाले मोबाइल के टेस्टिंग phase में थी. जिसके पूरा हो जाने के बाद मोबाइल को लांच कर दिया गया है.

ZTE की तरफ से इसको लांच किया. इसके साथ ZTE Axon 20 5G  कंपनी दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने अंडर डिस्पले कैमरा वाले फीचर को भी इस मोबाइल के साथ लॉन्च किया है.

ZTE Axon 20 5G under display camera mobile Price :

ZTE Axon 20 5g price in india : ZTE Axon 20 5G वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत  CNY 2,198 रखी गई है, इंडियन रुपीस में अगर हम इसे कन्वर्ट करते हैं, तो इसकी कीमत लगभग  ₹23,500 के आसपास होगी. ZTE Axon 20 5G का यह मोबाइल 6gb+128gb वेरिएंट के साथ ₹23,500  में और इसका 8gb+128gb वाला वेरियंट CNY 2,498  इंडियन रुपीस में यह कीमत ₹26,700 ओर CNY 2,798 लगभग ₹30,000 में इसका 8gb+256gb  वाला वेरियंट होगी। 

अगर आप इसे खरीदना चाहते हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की चुकि यह मोबाइल आज ही लॉन्च हुआ है तो इसे अभी Amazon (‘ZTE Axon 20 5g amazon’) ओर flipkart (‘ZTE Axon 20 5g Flipkart’) पर आने में समय लग सकता है, या तो आप इसका तब तक इस्तजार क्र सकते है, जब तक कि यह amazon ओर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध नही हो जाता या तो आप इसे ZTE mall.com से ख़रीद सकते है।


ZTE Axon 20 5G specifications :

Dual -SIM (नैनो) ZTE Axon 20 5G Android 10.4 के साथ आता है। इसमें 6.92 इंच का Full HD+ (1,080×2,460Pixel) OLED display है. जिसमें 20.5: 9 aspect ratio, 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz touch sampling rate. इसमें octa core स्नैपड्रेगन 765G SoC प्रोसेसर लगा हुआ है, यह मोबाइल 6Gb ओर 8Gb रेम वाले वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है।

6Gb वाले वेरिएंट के साथ 128GB स्टोरेज दिया जा रहा है, और 8GB वाले वेरिएंट के साथ 128GB और 256gb का स्टोरेज दिया जा रहा है, और अगर storage बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसमें Micro HD card (मेमोरी कार्ड) भी लगा सकते हैं, जिसकी स्टोरेज क्षमता 2TB तक हो सकती है।


zte axon 20 5g camera review :

अब बात आती है इसके कैमरे की जो इसकी एक खास बात है जिसकी वजह से यह मोबाइल दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल बन गया है, जो अंडर डिस्पले कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें फ्रंट कैमरा अंडर display है.

( World first under display camera ZTE Axon 20 5G). इसमें Quad rear camera setup औऱ single selfie camera setup  दिया गया है. जिसमें सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है और रियर कैमरा सेटअप मैं 64 मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उसके साथ साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और आखिरी में 2 मेगापिक्सल का कोर्ट सेंसर कैमरा शामिल है. Back Camera में कुल 4 कैमरे दिए हुए.

अगर हम कनेक्टिविटी के विकल्पों की बात करें तो ZTE Axon 20 5G मोबाइल में वाई-फाई, ब्लूटूथ कनेक्ट और चार्जिंग के विकल्पों में C-Type का USB पोर्ट मिलता है. यह वेरिएंट 30W की फास्ट चार्जिंग के साथ इसकी बैटरी कुल 4220 mAh की है। 

जैसे कि इसमें नाम नहीं दिया हुआ है ZTE Axon 20 5G जिससे आप समझ ही गए होंगे कि यह 5G मोबाइल है जो कि 5G को सपोर्ट करता है.

ZTE Axon 20 5G मोबाइल का वजन कुल 198 ग्राम का है  और इसका डिस्प्ले  कुल 6.92 inch है.



Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now