हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है facebook के शानदार टूल के बारे में जिसका नाम है Facebook Business Suite, आइये आज के इस artical में जानते है की क्या है Facebook Business Suite, Facebook Business Suiteका इस्तेमाल कैसे करे, Facebook Business Suite के फीचर्स और भी बहूत कुछ-
Facebook business suite क्या है? (What is Facebook Business Suite in hindi)
Facebok Business Suite की मदद से आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने सभी connect किए हुए अकाउंट एक ही जगह पर मैनेज कर सकते हैं. यह facebook business suite अलग-अलग तरह के टूल्स ऑफर करता है, जो आपके बिजनेस को मैनेज करने का काम करता है. आप facebook business suite की मदद से आप के बिजनेस को मैनेज करते हुए अपडेट रह सकते हो.
Facebook Business Suite meaning in hindi-
Facebook business suite का मतलब : फेसबुक ने एक नई टूल (facebook new tool) लॉन्च किया है, जिसका नाम है “Facebook Business Suite“। इसकी मदद से आप आपका फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज और Instagram Account तीनों एक साथ मैनेज कर सकते हो.
“मतलब की फेसबुक इंस्टाग्राम पर आपके द्वारा जितनी भी एक्टिविटी होती है उसे मैनेज कर सकते हैं और साथ ही आप इस फीचर से विज्ञापन भी कर सकते हैं.”
Facebook Business Suite Website :
Facebook business suite Tool’s :
(i). Home feed- इस ऑप्शन में आप पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं, आप आपकी पोस्ट की हुई पोस्ट को होम ऑप्शन से शेड्यूल कर सकते हैं.
(ii). Activity- इस पर पब्लिश्ड पोस्ट के सभी नोटिफिकेशन इस ऑप्शन में देख सकते हैं, आपके फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट में जितने भी नोटिफिकेशन आएंगे आप उसे इस ऑप्शन द्वारा देखते हैं.
(iii). Inbox- इस ऑप्शन में सभी इंस्टाग्राम और फेसबुक के सभी मैसेज इस ऑप्शन पर देख पाएंगे, आपको इसके लिए कोई अलग से इंस्टाग्राम या फेसबुक open करने की जरूरत नहीं है.
(iv). Post- इसमें दो ऑप्शन है-
- Publised
- Schedule
पब्लिश्ड में आप पूरे published post देख पाएंगे, और Schedule post में आप सारी शेड्यूल पोस्ट देख पाएंगे इसे आप कभी भी चेक कर सकते हैं.
(v). Feed and Grid- आप इस ऑप्शन में आपकी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज side by side देख सकते हैं.
(vi). Calendar- इसमें आप शेड्यूल और पब्लिश्ड दोनों पोस्ट के टाइम और तारीख के अकॉर्डिंग आप की पोस्ट देख सकते हैं, वह भी डेट वाइस और मंथ वाइस भी आप आप की पोस्ट देख सकते हैं.
(vii) Ads- ये ads से रिलेटेड ऑप्शन है, जिसका यूज आप इसमें कर पाएंगे.
(viii) Insight- इसमें आप आपके viewers कितने है, मतलब की आपकी पोस्ट कौन लाइक करता है, आपकी पोस्ट में कितने लाइक्स आते हैं, यह सभी जानकारी Facebook Bussiness Suite Inside द्वारा प्राप्त होती है, इसमें चार ऑप्शन है-
- Overview
- Trends
- Content
- Audience
इन सभी ऑप्शन के अकॉर्डिंग आप आपके viewers, content, ranking की डिटेल देख पाएंगे.
Facebook business suite more tool’s :
- Ads Manager
- Ads Reporting
- Appointments
- Audiences
- Billing
- Business Apps
- Creator Studio
- Events Manager
- Instant Forms
- Page Settings
- Services
Facebook Business Suite से Instagram Account कैसे जोड़े :
Facebook business suite से instagram account को लिंक करने के लिए आपको निचे दी हुई step तो फॉलो करना होगा-
- फेसबुक में सेटिंग में जाएं इसमें इंस्टाग्राम ऑप्शन को क्लिक करें.
- क्लिक करते ही इस पर कनेक्ट का ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करें.
- आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक से कनेक्ट हो जाएगा.
साथ ही अगर आपको Facebook business suite के इनबॉक्स को आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के इनबॉक्स को जोड़ना है तो-
How to add Facebook business suite Indox with instagram Inbox-
- फेसबुक अकाउंट ओपन करें और ओपन करके आपको फेसबुक पेज में लेफ्ट साइड एक न्यू ऑप्शन मिलेगा Business suite.
- इसे क्लिक करें क्लिक करते ही न्यू पेज ओपन होगा जिसके लेफ्ट साइड कुछ ऑप्शन होंगे.
- जिसमें इनबॉक्स ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करते ही कुछ ऑप्शन दिखेंगे.
- जिसमें से इंस्टाग्राम आइकॉन पर क्लिक करे. और इंस्टाग्राम को फेसबुक Business suite’s के इनबॉक्स से कनेक्ट कर ले.
Facebook business suite के उपयोग : (Uses of Facebook business suite)
- अपने बिजनेस पर हर वक्त नजर रखने में.
- आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के होमस्क्रीन से अपने फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट का ओवरव्यू देख सकते हैं.
- आप इससे आपके बिजनेस की हर अपडेट को आसानी से देख सकते हैं.
- Facebook Business suite द्वारा अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं
इनबॉक्स का यूज़- आप फेसबुक और इंस्टाग्राम का यूज़ करते हुए मैसेज और कमेंट पढ़ सकते हैं और आपके बिजनेस की स्थिति जान सकते हैं.
पोस्ट- आप अपने फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए न्यू पोस्ट शेड्यूल कर सकते हैं व न्यू न्यू अपडेट अपलोड कर सकते हैं.
कॉमर्स मैनेजर- आप आपके बिजनेस के लिए Facebook Business suite से कॉमर्स अकाउंट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं व यूज कर सकते हैं.
Ads- आप नए-नए विज्ञापन बनाकर इस टूल से पोस्ट बूट कर सकते और अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं.
Facebook Business suite पर पोस्ट कैसे करें : (How to post to facebook business suite)
- Facebook business suite को फेसबुक द्वारा ओपन करें.
- क्रिएट पोस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक न्यू डायलॉग बॉक्स ओपन होगा.
- जिसमें टेक्स्ट वाले बॉक्स में अपनी पोस्ट के अकॉर्डिंग टेक्स्ट लिखे.
- लिखने के बाद मीडिया वाले ऑप्शन से फोटो सेलेक्ट करें आप इसे एडिट भी कर सकते हैं.
- अब लोकेशन फील करें और लोकेशन फील करने के बाद सबसे लास्ट वाले ऑप्शन पब्लिश पर क्लिक करके पब्लिश करें.
- अब आपकी पोस्ट पब्लिश हो चुकी हैं.
मोबाइल में Facebook business suite कैसे इनस्टॉल करें और यूज़ करें :
- मोबाइल में प्ले स्टोर में facebook business suite टाइप करके उसे इंस्टॉल करें.
- इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें, यहां पर कंटिन्यू बटन दिखेगा उसे क्लिक करें.
- अब आगे की न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें start ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करें.
- Click करते ही न्यू डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, जिसमें Next करें और continue करके कंफर्म करें.
- अब आपका फेसबुक बिजनेस suite क्रिएट हो चुका है.
- इसमें बहुत से आइकन ऑप्शंस दिखेंगे जिसे इनके यूज़ से आप facebook business suite का यूज़ कर पाएंगे और इससे आप अच्छी तरह से आपका बिजनेस मैनेज कर सकते हो.
Facebook business suite के लाभ (Advantages of Facebook Business Suite) :
- आपको अधिक लोग फॉलो कर सकते हैं.
- कोई भी particular शॉप को आप इसकी मदद से अच्छे से प्रमोट कर सकते हैं.
- अगर आप का बिजनेस है, तो आप उस प्रोडक्ट को अच्छे से बूस्ट करके और ऐड चलाकर आपके बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं.
- आप इसमें Affiliate marketing, Digital marketing, के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है.
- अगर आप कोई ऑनलाइन सेलिंग का काम कर रहे हैं, तो यह आपके काफी काम की चीज है इसके थ्रू आप किसी कस्टमर या यूजर को अधिक अट्रैक्ट कर सकते हैं.