Rakhsha Bandhan Best Hindi Shayari 2022 | 30+ Raksha Bandhan 2022 Best shayari | Top 30 + Raksha Bandhan Best Quotes in Hindi 2022 |

Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2022 : हेल्लो दोस्तों आज हम किसी tech या इंटरनेट से जुडी बात नहीं करने वाले है आज हम भाई-बहन के अनमोल रिश्ते के बारे बात करने वाले है, जिसे हम रक्षाबंधन के त्यौहार के रूप में मानते है, आज हम Top 30 + रक्षाबंधन हिंदी शायरी (रक्षाबंधन शायरी 2022 ) इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आये है,   

(1).

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है|
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है||

(2).

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
 वह चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता |
 अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, 
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.


(3).

कच्चे धागे से बनी डोर है, राखी प्यार और मीठी शरारती की होड़ है|
 राखी भाई की लंबी उम्र की दुआ है, राखी बहन के प्यार का पवित्र धुंआ है ||


(4).

बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
 यह यादगार लम्हे बड़े खास हैं | 
भाई बहन का अनमोल रिश्ता,
 जिसमें कुदरत का एहसास || 


(5).

राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर |
 इतनी ताकतवर होती है, कच्चे धागे की पावन डोर ||


(6).

एक राखी उनके लिए भी रख देना थाली में, बलिदान दिया जिन्होंने भारत की रखवाली में |


(7).

र = रक्षा करना बहन की,
क्षा = क्षमा करना बहन को, 
ब = बंधन से मुक्त करना बहन को ,
 ध = ध्यान रखना बहन का ,
 न = नहीं भूलना बहन को,


(8).

रंग बिरंगी राखी बांधी फिर सुंदर सा तिलक लगाया, गोलगोल रसगुल्ला खा कर भैया मन ही मन मुस्काए |


(9).

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना, 
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना |
वह सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना, 
अब क्या करें बहना यही जिंदगी का है तराना ||


(10).

भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,
 थोड़ा सा मुस्कुरा दु और थोड़ा सा प्यार दु |
 कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिढ़ाना चाहता हूं, मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूं ||


(11).

लड़ना झगड़ना और मना लेना, 
यही है भाई बहन का प्यार | 
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है,
 रक्षाबंधन का त्यौहार ||
Happy Rakhshabandhan 2022


(12).

बचपन की यादों का चित्रहार है राखी, 
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी | 
शिक्षा का मीठे पन का हिसाब से राखी, 
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी |
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है, 
राखी शब्दों की नहीं पवित्र दिलों की बात है राखी ||


(13).

चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार | 
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार ||


(14).

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं मोहताज होता है | 
हैप्पी रक्षाबंधन


(15).

दूर होकर भी पास होने का है यह अनूठा एहसास, हां यह मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही है प्रकाश |


(16).

राखी का त्यौहार है,
 राखी बंधवाने को भाई तैयार है | 
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहन बोली कलाई पीछे करो पहले उपहार दो || वाह वाह, वाह वाह…


(17).

यह लम्हा कुछ खास है, 
बहन के हाथों में भाई का हाथ है | 
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है, 
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है ||


(18).

सबसे अलग है भैया मेरा, 
सबसे प्यारा है भैया मेरा | 
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है, 
जहान में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है मेरा भैया ||


(19).

है यह कच्चे धागों का बंधन, 
टूट कर भी नहीं टूट पाएगा | 
बांधेगी राखियां सुनी कलाई पर, 
और तिलक माथे पर सज जाएगा |
है यह बंधन एक विश्वास का ,
जिंदगी भर साथ निभाएगा ||
 हैप्पी रक्षाबंधन…


(20).

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक, 
भाइयों को बहनों का प्यार मुबारक | 
रहेंगे हमेशा आपके जिंदगी में ,
सब को राखी का यह पावन पर्व मुबारक ||


(21).

मेरे भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा, 
मैं आरती उतारकर करुंगी तेरी पूजा |
मन कर रहा है भैया मैं उड़ के पास तेरे आउ, 
लेकर बलिया मैं तुझ पर वारी वारी जाऊं ||


(22).

न तोप से न तलवार से, 
बंदा डरता है तो सिर्फ रखी के त्योहार से | 
क्योकि उसे देने होते है उपहार,
इसलिए बंदा भाग जाता है काम से ||

(23).

मेरे मस्त मस्त दो नैन, 
तू मेरा भाई मैं तेरी बहन | हैप्पी रक्षाबंधन…


(24).

रक्षाबंधन पर कर रही बहने इंतजार, 
सीमा पर बैठा हुआ है भाई | 
भेजा हुआ है तार, 
भारत मां की सेवा में छूटा हर त्योहार || 
हैप्पी रक्षाबंधन…


(25).

विश्वास का धागा प्यार का धागा खुशियों का धागा यादों का धागा, दोस्ती का धागा मन का धागा |
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा रक्षाबंधन की बहुत सारी शुभकामनाएं ||


(26).

मेरा भाई चांद से भी प्यारा,
मेरा भाई सूरत से भी न्यारा , 
भाई ने दिया इतना प्यार, 
यह जीवन मैंने उस पर वहां, 
माँ ने दिया जीवन मगर ,
तुमने ही उसे संवारा मेरी अपनी, 
खुशियों से भर जाए उसका सारा जहां ||


(27).

आया है एक जश्न का त्योहार, 
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार ,
चलो मनाएं रक्षाबंधन का यह त्यौहार ||
रक्षाबंधन मुबारक…


(28).

घर पर बैठी है बहन, 
देश की सीमा पर खड़ा है भाई | 
जिम्मेदारी है हम सभी देशवासियों की, 
उसे भी दे रक्षाबंधन की बधाई ||


(29).

मेरे देश के हर एक फौजी,
 भाई को राखी की बधाई | 
आप लोगों की वजह से ही, 
हमारे घर में खुशियां रहती है छाई ||


(30).

तापमान चला गया इस माइनस में,
 पर हौसला उनका बुलंद है |
देश की सेवा करने वाले ऐसे कुछ लोग चंद है, 
उनकी बहनों को भी राखी बांधना पसंद है ||

(31).

ठंडी गर्मी हो बरसात,
 हर मौसम में है हमारा रखवाला |
राखी की शुभकामनाएं देता हूं उसे, 
उसी से भरता है हमारी खुशियों का प्याला ||


(32).

हम सब के परिवार का हिस्सा है वो,
 क्योंकि वह हम सबके लिए जीता है | 
क्या तारीफ करें हम उसकी,
 वह तो इस देश का सबसे तेज चीता है,
 देश के हर फौजी को रक्षाबंधन मुबारक हो ||


(33).

सीमा पर लड़ते हैं वह, 
लक्ष्य उनका आर या पार |
उन्ही की वजह से राखी, 
मना रहा है हमारा परिवार ||

(34).

कोई सीमा पर खड़ा है, 
तो कोई मेरे शहर में खड़ा है | 
एक देश की रक्षा के लिए भिड़ा है, 
तो एक अपराध रोकने के लिए खड़ा है || 
इन सभी को हैप्पी रक्षाबंधन…

(35).

राखी का त्यौहार आया है, 
ढेर सारी खुशियां लाया है | 
सरहद खड़ी जवान ने इस त्यौहार को ,
हमारे लिए स्पेशल बनाया है ||

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now